Tuesday 12 November 2013

अभी हमारी प्राथमिकता है-------------------

अभी हमारी प्राथमिकता है -- हिन्दू विवाह संपत्ति अधिनियम के संशोधन ( IrBM ) को लोकसभा में कानून बनने से रोकना ..............


पुरे देश में हर शहर , जिला , राज्य , गाँव-२ में लोगों को जागरूक करने के लिए हमें आप सब के सहयोग कि आवश्यकता है. हमारे पर्चे आ चुके हैं , स्टिकर कल आ जायेंगे . आप से निवेदन है कि पर्चे छपवाकर आपने जिलो में बांटे. अगर आप का बजट हो तो स्टीकर सबसे अच्छा माध्यम है ,क्योंकि ये कम से कम छह महीने तक काम करेगा . कोई पुरानी बनियान के कपडे से (शीशा या जो जगह पर स्टिकर लगाना है ) साफ़ करके स्टिकर लगाएं . स्टिकर के लिए सबसे उत्तम माधयम कार , ऑटो , पब्लिक प्लेस जैसे बस स्टैंड , रेलवे स्टेशन , डाकघर , इलेक्ट्रिक रिक्शॉ आदि हैं . लेकिन हमें खुद मैदान में आना पड़ेगा ,
--- दुसरो के भरोसे केवल कागची किले बनेगे , जिसका कोई परिणाम नहीं निकलेगा . ऐसे करके हम केवल अपनी ऊर्जा को बर्बाद का करेंगे , ऐसी हमारी विनती है. 

---अब आपकी जो बेइज्जती होनी थी वो हो चुकी , अब शर्म छोड़ कर मैदान में आ जाओ तभी कुछ होगा . वर्ना भुगत तो आप रहे ही हैं.

---अगर किसी के पास हमारे से अच्छा समाधान हो तो हमें जरुर बताएं, नहीं मिले तो औरों को जागरूक करने, औए प्रेरित करने में सहयोग करे ताकि पीड़ित लोगों के दर्द का समाधान किया जा सके .
प्रयास हमारा .............सहयोग आपका ................फायदा सबका.

वक्त कि जरुरत है-----

सोये हुए लोगों को जगा कर,.................. घरसे बहार निकाल कर,.......................... संसद का घेराओ करके ,......................... IrBM कानून को रोकना ...........................!!!

लंगर व् हलवा पूरी खाना और खिलाना वक्त कि जरुरत नहीं है

.
मामला गम्भीर है................... लोगों को कैसे जगाया जाये, ....??? कैसे क्या करना चाहिए.....???
IrBM हटाओ .........परिवार बचाओ ..........देश बचाओ..............

आपके सुझाव सादर आमंत्रित है ............................

Regard's

परिवार बचाओ ----देश बचाओ.... जनआन्दोलन....
Visit us at --http://parivarbachaodeshbachao.blogspot.in/
Facebook as--www.facebook.com/groups/parivarbachao/
Twitter as--https://twitter.com/ParivarBachao

Contact-- Manojj 09253323118/ 09910597896 ; Anupam 08447034601 ; Bansal Uncle 09811105587

No comments:

Post a Comment