Monday 28 October 2013

Our Demand from Government................to Control False Cases



एक गुंडी / गलत औरत अगर झूठे रेप केस में कामयाब हुई तो दफा 376 IPC में पुरुष को सजा उम्र कैद तक हो सकती है और अगर कामयाब नहीं हुई और पुलिस ने झूठ पकड़ लिया तो दफा 182 IPC में सजा मात्र 6 महीने और वो भी पुलिस दफा 182 IPC का केस बनाती ही नहीं और अगर वही केस अदालत में जाकर झूठा पाया गया तो दफा 193 IPC के तहत सजा 7 साल और वो भी अदालत किसी पर भी केस नहीं बनाती......मतलब साफ़ है कि झूठे मुकद्दमे डालने वालों पर किसी का भी कोई नियंत्रण है ही नहीं....ना पुलिस का और ना ही अदालतों का.......तभी अदालतों पर मुकद्दमों का बोझ बढ़ता ही जा रहा है और बढ़ता ही जाएगा....भला कौन रोक पायेगा?
Our Demand from Government................to Control False Cases of 498-a, DV Act, Rape, Maintanence & Others.............

केस झूठा पाए जाये तो मुकदमा दर्ज करने वाले पुलिस , वकील प्रोटेक्शन ऑफिसर , महिला सेल , महिला आयोग , महिला कल्याण संगठन की सैलरी से नुक्सान की भरपाई की जाये. जब सरकार झूठा केस करने के लिए सारी सुविधा दे सकती है तो झूठे केस के कारण हुआ नुक्सान की भरपाई भी करे . अगर हम ने क्लेम मांगना शुरू कर दिया तो ये सारी फरौड़ औरतें भागती नजर आएँगी .

दुसरे पक्ष को किसी भी प्रकार का आर्थिक लाभ न दे , यही झूठे मुकदमों की जड़ है. 

अगर आप मेरे सुझावों से सहमत हैं तो इसे जन-जन तक पहुचाएँ.................
भवदीय
Manojj Kr. Vishwakarma .
Social Activist, RTI Activist & Scientist...

परिवार बचाओ ----देश बचाओ.... जनआन्दोलन....
Contact-- Manojj 09253323118/ 09910597896 ; Anupam 08447034601 ; Bansal Uncle 09811105587

No comments:

Post a Comment